नाबालिग को भागने वाले को पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा

नाबालिग अपहृता मिली राजस्थान से,



देहरादून – पीड़ित की 13 वर्षीय नाबालिग बेटी को अभियुक्त सौरभ बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने के सम्बन्ध में 16 जून 23 को तहरीर दी गयी। जिस पर थाना सहसपुर ने मु0अ0सं0: 153/23 धारा: 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले की गम्भीरता तथा नाबालिग की सकुशल बरामदगी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने केस की जब एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को दी, जिसके सम्बन्ध में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी फुटेजो को देखा। साथ ही अभियुक्त के विषय में स्थानीय व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित करते हुए सभी सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिशे दी गयी, परन्तु अभियुक्त के लगातार ठिकाने बदलने के कारण पुलिस टीम को कोई खास सफलता प्राप्त नहीं हो पाई। जिस पर  न्यायालय से अभियुक्त के गैर जमानती वारंट प्राप्त करते हुए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तो अभियुक्त का अलवर राजस्थान में होना संज्ञान में आया। जिस पर तत्काल एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा नाबालिग की सकुशल बरामदगी के लिए राजस्थान रवाना हुई। पुलिस टीम ने राजस्थान में अभियुक्त के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त करते हुए स्थानीय मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सौरभ को उसके निवास स्थान ग्राम खानपुर, पो0- खिजूरीवास थाना भिवाड़ी फूलबाग जिल खेरतल (अलवर) राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *