Headlines

बैंक एटीएम व रिसाईक्लर मशीन से रूपए चुरानें वाले गिरोह के एक और फरार सदस्य को पुलिस ने पकड़ा

धोखाधड़ी में शामिल चार में से तीन को पहले भेजा जेल,चौथे अभियुक्त से चार लाख रुपये किए बरामद,


देहरादून – सुधाकर ढौंडियाल, शाखा प्रबन्धक सी0एम0एस0 इन्फोसिस लि0 14 सी इन्द्रप्रस्थ नियर अम्बीवाला गुरुद्वारा ने थाना नेहरु कालोनी में  एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी कम्पनी सी0एम0एस0 इन्फोसिस सिस्टम लि0 विभिन्न बैंको के ए0टी0एम0 व रिसाईक्लर में पैसा निकालने व जमा करने का काम करती है।

बैंक में काम करने वाले परवीन मौर्य , शिवम , गौरव कुमार , ऋषभ की मित्रता मनोज यादव , अंकित यादव , अजय प्रताप सिह निवासी पुरेबेसन मजरे उमरी, थाना जगतपुर जिला रायबरेली से थी, यह सभी व्यक्ति आपस मे मिलते जुलते रहते थे इन सभी ने आपराधिक षडयन्त्र करके अनुचित लाभ प्राप्त करते हुए बैंक ऑफ बडोदा पटेलनगर से अलग-अलग तिथियों मे कुल 49,88,400/-रु0 रिसाईक्लर मशीन से चोरी कर लिये है।

ये भी पढ़ें:   Fry :- मुख्यमंत्री धामी ने सड़क किनारे ठेली पर भूना भुट्टा 

इस सूचना पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 700/2023 धारा 420/409/120बी भादवि बनाम प्रवीण मौर्य आदि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 महावीर सिह के सुपुर्द की गई।

पुलिस टीम ने अपराधियों की तलाश में उत्तर प्रदेश राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी, पुलिस की छापेमारी में  17 दिसम्बर 23 को पुलिस टीम ने तीन अभियुक्त प्रवीण मौर्य ,शिवम सिह, अंकित यादव को मुखबीर की सूचना पर भैदपुर पुलिया के पास जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था,

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से धोखाधडी से गबन किये गये 4,00000/- (चार लाख रुपये) नगदी बरामद कर जेल भेजा, इसी घटना में चौथा नामजद अभियुक्त लगातार फरार चल रहे था, जिनकी गिरफ्तारी को पुलिस ने कई बार दबिशे दी आखिरकार पुलिस के लगातार प्रयासों के चलते अभियुक्त गौरव कुमार उम्र 27 वर्ष को पटेलनगर से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:   Fry :- मुख्यमंत्री धामी ने सड़क किनारे ठेली पर भूना भुट्टा 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *