पुलिस की गूगली से बोल्ड हुए तीन अपराधी।
देहरादून – पीड़ित भानू प्रकाश पंचोली निवासी 13-ए विद्या विहार फेस-1 कारगी रोड ने कोतवाली पटेलनगर पर अज्ञात चोर ने उनके घर में घुसकर डायमण्ड, सोने व चाँदी के आभूषण व नगदी चोरी कर ली है।
एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0-123/24 धारा-380 भादवि दर्ज किया गया।कोतवाली पटेलनगर ने एक पुलिस टीम बनाई। टीम ने घटनास्थल की बारीकी से मुआयना किया और सबूत इकट्ठे किए गए। घटना के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से जानकारी ली वहीं पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके,
अभियुक्तों के विषय में पूरी जानकारी एकत्रित कर घटना स्थल के आस-पास लगे लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों का हुलिया प्राप्त किया गया साथ ही मैनुअल पुलिस जांच कर स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों दीपेंद्र सिंह 23 वर्ष, आकाश 23 वर्ष तथा आयुष 18 वर्ष को राज राजेश्वरी कालोनी के पीछे भट्टा सरकारी स्कूल के पास खेतों से चोरी के माल तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या: यू0के0-07- बीई-6497 के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त दीपेंद्र पंडत 23 वर्ष शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध कोतवाली पटेल नगर तथा जनपद के अन्य थानों में लूट, चोरी, नकबजनी, जानलेवा हमले तथा आर्म्स एक्ट के तहत कई केस दर्ज है।
