गैर इरादतन हत्या के आरोप में फरार दो महिला को  पुलिस ने पकड़ा 

ऋषिकेश – कोतवाली ऋषिकेश में पीड़ित सकल साहनी पुत्र  महेश्वर साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी मायाकुड थाना ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी कि 21 जनवरी 24 की सांय परिवार के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में विपक्षी बैजनाथ साहनी पुत्र दुरई साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश तथा उसके अन्य परिजनों ने उनके परिवारजनों के साथ गाली गलौच करते हुए लाठी डंडों व प्रेशर कूकर से मारपीट की गई। इस दौरान विपक्षी ने उनकी पुत्री रूपा के सिर पर कूकर से प्रहार किया गया जिस कारण उसके सर पर गंभीर चोट लगी तथा दौराने उपचार एम्स अस्पताल ऋषिकेश में उनकी मृत्यु हो गई । प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 36/2024 धारा- 304/323/504/506 /34 भादवि बनाम बैजनाथ साहनी व अन्य अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की। अभियोग में नामजद 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्रकरण में दो अन्य नामजद महिला अभियुक्ता अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रही थी। जिनकी गिरफ्तारी के पुलिस टीम ने लगातार प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस लगातार किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप फरार चल रही दोनों महिला गंगा पत्नी संदीप व पुत्री बैजनाथ साहनी निवासी ग्राम सारामसर थाना पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान, रूबी पत्नी शिवशंकर साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती मायाकुंड, ऋषिकेश, कों ऋषिकेश स्थित नावघाट के पास से गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमोला, कांस्टेबल दिनेश मेहर, महिला कांस्टेबल मित्रा, महिला कांस्टेबल पूनम शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:   Change :- डीएम पौड़ी ने विद्यालयों व आंगनबाड़ी के समय में किया अस्थायी परिवर्तन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *