ज्वैलर्स की दुकान में लूट करने वाले लुटेरों की पुलिस को मिली कस्टडी रिमांड

देहरादून – दिनेश सोंधी निवासी बंजारा गली सेलाकुई ने तहरीर दी की उनकी दुकान को अज्ञात चोरों ने गैस कटर से काटकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी कर ली। सेलाकुई थाने पर मुकदमा अपराध संख्या- 183/23 धारा- 380/457 आईपीसी पंजीकृत किया गया। थाना सेलाकुई ने पुलिस टीम गठित की गई।

गठित टीम ने घटनास्थल व उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त के बारे में जानकारी की गई तो घटना में शामिल अभियुक्तों ने  20 दिसम्बर 23 को थाना सरसावा क्षेत्र में भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया था।   जिसमें सरसावा पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ में अभियुक्तों ने सेलाकुई क्षेत्र में भी घटना किया जाना स्वीकार किया गया था।

सेलाकुई पुलिस ने अभियुक्त साहिल उर्फ तेजू पुत्र महावीर निवासी रविदास मोहल्ला जनपद करनाल, हरियाणा,रामफल उर्फ विजय प्रताप निवासी डोज माजरा, थाना इंद्री, जिला करनाल, हरियाणा,अमन पुत्र सुरेश निवासी खानपुर थाना इंद्री जिला करनाल, हरियाणा को पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त कर उनकी निशानदेही में घटना में चोरी की गई आर्टिफिशियल ज्वेलरी को बरामद किया गया। बरामद सामान की पहचान पीड़ित के मुकदमा से कराई गई उनके सामान को अपना होना बताया गया।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *