Headlines

हल्द्वानी के बुद्धा पार्क में सशक्त भू कानून को लेकर निकाली रैली

हल्द्वानी – उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने देहरादून,ऋषिकेश,कोटद्वार,हल्द्वानी,भीमताल, खटीमा , नैनीताल आदि क्षेत्रों से हल्द्वानी बुद्धा पार्क में मूल निवास एवं सशक्त भू कानून की रैली में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। रैली बुद्धा पार्क से ठण्डी सड़क से होते हुये मुख्य मार्ग से जेल मार्ग से होकर गोल्ज्यु मन्दिर प्रांगण में समाप्त हुई।उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व कुमाऊँ प्रभारी नरेश भट्ट के साथ ही प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि मंच राज्य बनने के बाद से ही राज्य आंदोलनकारियों व राज्य हितों को लेकर संघर्षरत है।

मंच ने तिवारी सरकार में भी भू कानून को लेकर नियम बनवाया और साथ ही विजय बहुगुणा के मुख्यमंत्री काल में मूल निवास व्यवस्था बन्द करने पर 2012 में राजभवन कूच किया था। साथ ही क्रांति दिवस पर गत 08-अगस्त को मूल निवास सशक्त भू कानून को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया था। आज रविवार को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने हल्द्वानी में सभी राज्य आंदोलनकारी लामबंद होकर रैली में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:   Mountaineering:- उत्तराखंड चार दशक बाद नंदा देवी पर्वत को पर्वतारोहण के लिए खोलने की तैयारी

प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बताया कि यदि सरकार ने अब और लेट लतीफी की तो पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाया जायेगा।

रैली में मुख्यतः अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र भण्डारी , प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी , प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती , प्रदेश महामन्त्री डीo एसo गुसांई मनोज नौटियाल , कुमाऊँ प्रभारी नरेश चन्द्र भट्ट , जिलाध्यक्ष हल्द्वानी दीपक रौतेला , भीमताल से हेम पाठक ,

नरेन्द्र नगर प्रभारी सुशील चमोली , आशीष बिष्ट , सांस्कृतिक मोर्चा की अध्यक्ष सुलोचना भट्ट , संयोजक सरिता जुयाल , सुबोधिनी भट्ट ,दीपक रावत,प्रचार मंत्री सुदेश कुमार,ऋषिकेश अध्यक्ष रुकम पोखरियाल , सुमित थापा , विनोद असवाल , केप्टन बलबीर सिंह नेगी , सतेन्द्र नौगांई , गुलाब सिंह नेगी एवं सरोजनी थपलियाल , विमला बहुगुणा , मनोरमा चमोली के साथ ही बहुत लोग शामिल हुये।

ये भी पढ़ें:   Earthquake:- उत्तराखंड में बड़ा भूकंप आने का अंदेशा यह कहना है...इनका

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *