ऋषिकेश- चीला नहर के पास टेम्पो व बाइक की भिड़ंत होने से युवक चीला नहर में गिरा, एस डी आर एफ कर रही सर्च ऑपरेशन।
एस डी आर एफ को सूचना प्राप्त हुई कि चीला शक्ति नहर के पास एक छोटा हाथी(टेंपो) व बाइक की भिड़ंत हो गयी जिससे बाइक सवार एक युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया जबकि दूसरा युवक शक्ति नहर में गिरकर लापता हो गया।
एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर संभावित स्थानों पर सर्च करते हुए नहर में गिरे युवक की तलाश कर रही है, जबकि दूसरे घायल युवक को फौरन अस्पताल पहुँचा दिया गया है।