ऋषिकेश – पौड़ी के पुलिस थाना लक्ष्मणझूला से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चीला पावर हाउस बैराज में एक शव दिखाई दिया है, जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
इस सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी किशोर कुमार, कांस्टेबल रमेश भट्ट,कांस्टेबल मातवर सिंह, कांस्टेबल रविंद्र सिंह,उपनल चालक राहुल कुमार टीम और आवश्यक रेस्क्यू की उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
युवती की हत्या की दुखद घटना की जांच में अभियुक्त शैलेंद्र भट्ट ने उसकी हत्या करने के उपरांत नहर में कुदकर आत्महत्या किया जाना प्रकाश में आया था, जल पुलिस द्वारा एसडीआरएफ के गोताखोरों द्वारा आज अभियुक्त के शव को चीला नहर से बरामद किया गया है, घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की गई है, घटना में किसी अन्य के सम्मिलित होने के कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुऐ है।
मृतका के दोस्त शैलेंद्र भट्ट ने उसकी हत्या किया जाना प्रकाश में आया था तथा अभियुक्त शैलेंद्र भट्ट के दोस्त ने अभियुक्त के घटना को अंजाम देने के बाद रात में ऋषिकेश बैराज के पास से शक्ति नहर में कूद कर आत्महत्या किए जाने के बात बताई गई थी,
घटना के बाद से पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु लगातार सर्च अभियान चलाते हुए अन्य संभावित पहलुओं पर भी जांच की जा रही थी।
सर्च अभियान के दौरान आज 10 मई 24 की प्रातः जल पुलिस तथा एसडीआरएफ की गोताखोर टीम को चीला बैराज से अभियुक्त शैलेंद्र भट्ट का शव बरामद हुआ है। जिसके परिजनों को मौके बुलाकर उसकी शिनाख्त की कार्यवाही करवाई गई। घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल बैराज में उतरकर उक्त अज्ञात शव को बरामद कर शिनाख्त हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।