देहरादून – राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला डिवीजन ने बताया की 707 राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या जो 45 किलोमीटर से 82 कि मी जो त्यूनी से चकराता में रात भर हुई भारी बर्फबारी के कारण बन्द हो गया है।
मार्ग खोलने के लिए दो जेसीबी बर्फ को हटाने के लिए कार्यरत है। इस सड़क के खुलने का संभावित समय आज सांयः 03 बजे लगभग बताया जा रहा है।
देहरादून जनपद में तहसीलों की स्थिति में तहसील सदर में तेज वर्षा है। डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर, कालसी, त्यूनी एवं उप तहसील मसूरी में हल्की वर्षा है।
तहसील चकराता क्षेत्रान्तर्गत लौखंण्डी, कोटी-कनासर, जाड़ी, बुल्हाड़, देववन, केराड़ एवं चकराता मेन में बर्फबारी है।
वहीं तहसीलों में स्थिति सामान्य होना बताया जा रहा है।