रुद्रप्रयाग- थाना अगस्त्यमुनि ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया था कि डिग्री कॉलेज के पास एक किशोर नदी में डूब गया है। इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र पंवार एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुँचकर सर्च अभियान चलाया गया।
नदी में डूबे किशोर की खोजबीन शुरू की काफी खोजबीन के बाद भी इस किशोर का कुछ पता नही चल पाया। अंधेरा हो जाने की वजह से सर्च ऑपरेशन को स्थगित कर दिया गया।
जिसे आज पुनः एस डी आर एफ टीम ने संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाते हुए किशोर के शव को नदी से ढूंढकर बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक वीरेंद्र उम्र 17 वर्ष, निवासी कोटबांगर, रुद्रप्रयाग।
