Headlines

RudraprayagNews:- चारधाम में चोटिल हुई महिला के लिए मददगार बने एसडीआरएफ जवान, गंगोत्री धाम में महिला को दी ऑक्सीजन

रुद्रप्रयाग / उत्तरकाशी-  श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आई एक महिला श्रद्धालु  अल्पना गोस्वामी उम्र 65 वर्ष, निवासी  इलाहबाद, उत्तरप्रदेश, पिछले दिनों यात्रा के दौरान घोड़े़ से गिरने के कारण चोटिल हो गयी थी। तत्पश्चात उन्हें उपचार को केदारनाथ धाम के निकट स्थित विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

महिला श्रद्धालु का पैर फ्रेक्चर था जिस कारण उन्हें हायर सेंटर भेजा जाना नितांत आवश्यक हो गया।  सेक्टर मजिस्ट्रेट, केदारनाथ ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि इस महिला को अस्पताल से हेलीपैड ले जाया जाना है।

इस सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी संतोष रावत विवेकानंद अस्पताल के लिए रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम  विवेकानंद अस्पताल में पहुंचकर  महिला को स्ट्रेचर के माध्यम से हेलीपैड तक पहुंचाकर हायर सेंटर भिजवाया गया।

वहीं दूसरी ओर गंगोत्री धाम में अहमदाबाद, गुजरात से आई एक महिला श्रद्धालु  नैना बेन, उम्र- 48 वर्ष, मंदिर परिसर में दर्शनों को लाइन में लगी हुई थी। सांस लेने में तकलीफ होने के चलते ऑक्सीजन लेवल डाउन होने के कारण मूर्छित होकर नीचे गिर गयी।

मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात एस डी आर एफ जवानों द्वारा बिना देरी किये पहले पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलिंडर से महिला को ऑक्सीजन दी जिसके बाद स्ट्रेचर के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *