Headlines

RudraprayagNews:-चीरबासा में पत्थर व मलबा गिरने से तीन यात्री की मृत्यु व 05 यात्री घायल

रुद्रप्रयाग – श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग के चीरबासा स्थान से पत्थर व मलबा आने के कारण 03 यात्रियों की मृत्यु व 05 यात्रियों के घायल होने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने उप जिला मजिस्ट्रेट ऊखीमठ को  घटना की मजिस्ट्रियल जांच करने के निर्देश दिए हैं।

अपर जिलाधिकारी ने जानकारी दी है कि 31 जुलाई को प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान के दृष्टिगत पैदल ट्रैक रूट पर आसन्न खतरे वाले स्थानों पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की तैनाती करते हुए।

अत्यधिक वर्षा के कारण एवं रात के समय यात्रियों की सुरक्षा को निर्देश दिए गए थे। इसके बाद 09 सितंबर को सोनप्रयाग से गौरीकुंड के मध्य वास आउट भाग पर घटित दुर्घटना से यह प्रतीत होता है।

इस संबंध में समय-समय पर जारी आदेशों में अपेक्षित कार्यवाही नहीं की गई है जिससे इन घटना की मजिस्ट्रियल जांच की जानी आवश्यक है।
उन्होंने उप जिला मजिस्ट्रेट ऊखीमठ को मजिस्ट्रियल जांच में दुर्घटना के कारण, दुर्घटना का उत्तरदायित्व एवं ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु किए जाने वाले उपाय एवं गतिमान मानसून सत्र के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत विस्तृत जांच आख्या एक सप्ताह अंतर्गत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *