RudraprayagNews:-तिलवाड़ा मार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत दो घायल

रुद्रप्रयाग-  देर रात 10:30 बजे जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि तिलवाड़ा मार्ग पर लाटा बाबा गेस्ट हाउस के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया है।

इस सूचना पर पोस्ट अगस्त्यमुनि से एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम SI धर्मेंद्र पंवार घटनास्थल को रवाना हुए। ट्रक (UK14 CA 5030) में तीन लोग सवार थे।

जिनमे से विशाल पुत्र गगन, 18 वर्ष, निवासी पीपलकोटी चमोली, सुरेंद्र पुत्र प्रेम सिंह, 21 वर्ष, निवासी नारायण बगड़ चमोली इन दो घायलों को स्थानीय पुलिस व लोगों ने निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि एक व्यक्ति ट्रक में ही था।

ये भी पढ़ें:   Banned :- जवाडी बायपास में गाडियों की आवाजाही प्रतिबंधित

एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर रोप की सहायता से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में उतरकर ट्रक तक पहुँच बनाई। ट्रक में सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एस डी आर एफ टीम ने सूरज  के शव को कड़ी मशक्कत करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *