टिहरी- थाना घनसाली से एस डी आर एफ टीम को सूचना मिली की बूढ़ा केदार के सामने मलबा आने के कारण दो लोग दबे होने की संभावना है।
और घटनास्थल बूढ़ा केदार से 10 किलोमीटर दूरी पर है, जिसमें एक किलोमीटर पैदल मार्ग है।
इस सूचना पर पोस्ट घनसाली से मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह एस डी आर एफ टीम के साथ घटनास्थल को रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए सर्चिंग आरम्भ की गई।
एस डी आर एफ और जिला पुलिस द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान मलबे में दबी एक महिला सरिता देवी का शव रिकवर कर लिया है। दूसरे व्यक्ति की तलाश में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
वहीं पहाड़ से आया मलवे के कारण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की ईमारत के ऊपर मालवा आने की वजह से विद्यालय की पीछे की दीवार टूट जाने की वजह स्कूल में मालवा घुस गया है, गनीमत यह रही की विद्यालय बंद था।
एस डी आर एफ किये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबी माँ-बेटी, सरिता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह, उम्र 40 वर्ष अंकिता, उम्र 15 वर्ष, ग्राम तोली के शव मलवे से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।