देहरादून – पीड़िता रमा देवी (परिवर्तित नाम) ने कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पुत्र सजन (काल्पनिक नाम) उम्र 09 वर्ष के साथ मोमिन नाम के व्यक्ति ने गलत काम किया गया है, इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 39/2024 धारा 377 भादवि व 5m/6 पोक्सो अधि0 बनाम मोमिन पंजीकृत किया गया। आज 20 जनवरी 24 को नामजद अभियुक्त मोमिन पुत्र मौहम्मद यासीन निवासी सोना सय्यद माजरा छुटमलपुर, थाना गागलहेडी, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 40 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।पुलिस टीम में महिला उ0नि0 मीना रावत,कानि0 सूरज राणा, कानि0 सन्दीप कुमार।
