देहरादून – पीड़ित रवि कुमार पुत्र रणजीत सिंह निवासी विजय नगर अधोईवाला ने कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी कि उनकी स्पलेण्डर मोटर साईकिल संख्या UK07AG 5339, जो सम्राट होटल के बाहर त्यागी रोड पर खड़ी थी, किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-37/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे को कोतवाली नगर पर अलग अलग टीमें गठित की गयी।गठित टीमों ने लगातार जांच करते हुये पुराने वाहन चोरों के सत्यापन की कार्यवाही कर घटनास्थल के आस पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक किया गया। मुखबिर की सूचना पर 25 जनवरी 24 की सायं में घटना में शामिल अभियुक्त विनय कुमार उर्फ ठुल्ली पुत्र कुलप्रकाश निवासी 24 चन्दन नगर कोतवाली नगर देहरादून को चोरी की गयी मोटर साईकिल संख्या UK07AG5339 के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने देहरादून में अलग अलग स्थानों से 02 स्कूटी तथा 01 मोटर साईकिल को भी चोरी करना बताया गया, जिन्हें अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया गया।अभियुक्त विनय कुमार उर्फ ठुल्ली पुत्र कुलप्रकाश निवासी 24 चन्दर नगर उम्र 31 वर्ष ने पूछताछ में बताया कि वह नशा करने का आदि है, तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए वह वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। ऐसी गाडियां चिन्हित करता है जो पार्किंग में नही लगी होती है, अभियुक्त ने अलग अलग स्थानों से कुल 02 स्कूटी/02 मोटर साइकिलों सहित 04 दु पहिया वाहन चुराये थे, जिन्हे उसने मद्रासी काँलोनी में स्थित तेल डिपों के पास खण्डहर में छुपा कर रखा था, जिन्हे बेचने के लिये वह ग्राहको की तलाश में घूम रहा था। अभियुक्त अपने घूमने और चोरी की रैकी करने के लिये नम्बर प्लेट छुपा के वाहनो को प्रयोग करता था।अभियुक्त से बरामद अन्य वाहनों के सम्बन्ध में जानकारी दी सपुर स्पलेण्डर मोटर साईकिल UK 07 AG 5339, सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल DL4SCV5522, स्कूटी बिना नंबर प्लेट एक्टिवा ग्रे रंग, स्कूटी बिना नंबर प्लेट एक्टिवा ग्रे रंग,