रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग जिला नियंत्रण कक्ष ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी की खांकरा के पास एक स्कूटी से जा रहे दो व्यक्ति खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गये है, जिसमे रेस्क्यू को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।
यह सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम के मुख्य आरक्षी आशीष रावत आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचकर एस डी आर एफ टीम को मालूम हुआ कि ये दोनों व्यक्ति अंकित उम्र 28 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह, निवासी पाली तिलवाड़ा, रुद्रप्रयाग और विपिन उम्र 30 वर्ष, निवासी कुमंडी जो श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहे थे व अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए दोनों घायलों को रेस्क्यू कर वैकल्पिक मार्ग से होते हुए स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर इलाज को अस्पताल भिजवाया गया।