दुपहिया चोर दो शातिर आये पुलिस की गिरफ़्त में मिली चोरी की मोटरसाइकिल 

देहरादून – पीड़ित शाहरुख पुत्र जरीफ निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर दी थी कि 28 जनवरी को मेरी मो0सा0 संख्या –UK16A-1677 किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। पीड़ित शाहरुख की  तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर  धारा 379 भादवि में केस पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम उ0नि0 कविन्द्र राणा चौकी प्रभारी हरबर्टपुर थाना विकासनगर,अ0उ0नि0 नौशाद अंसारी, हे0कानि0 353 नीरज शुक्ला, कानि0 14 ना0पु0 अमित चौकी हरबर्टपुर,  कानि0 1354 चमन सिंह को मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने मुरसलीन उर्फ बोला उम्र -36 वर्ष पुत्र जहूर हसन निवासी ग्राम ढकरानी कोतवाली विकासनगर और जावेद उम्र -35 वर्ष पुत्र माना खान निवासी रामपुर बारापुर थाना माजरा जिला सिरमौर हि0प्र0  तथा जावेद को चोरी हुये वाहन सख्या UK16A-1677 मो0सा0 के साथ राजपाल नर्सरी पौंटा रोड से गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:   Banned :- जवाडी बायपास में गाडियों की आवाजाही प्रतिबंधित

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *