देहरादून – नौ फरवरी ठीक आज ही के दिन पुलिस की लाठीचार्ज को एक साल हो गया है,एक साल पहले 9 फरवरी 2023 के दिन बेरोजगार संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर गांधी पार्क में धरने पर बैठे बेरोजगार युवक युवतियों को रात में आराम कर रहे थे।उसी समय पुलिस बल ने धरना समाप्त करने के लिए युवकों को कहा पुलिस और
युवकों के बीच बहसबाजी होने के बाद पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज कर दिया था। जिसमें कई छात्र घायल हुए थे उसी के घटना की बारसी पर बेरोजगार युवक के साथ बेरोजगार युवा के संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार परेड ग्राउंड से युवकों के साथ उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्होंने युवकों को संबोधित किया और कहा कि हमें अपनी मांगों को लेकर उतरना होगा।