पुरोला- उत्तरकाशी जनपद के पुरोला में एक निजी इंटर कॉलेज के शिक्षक ने स्कूल की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं। सोमवार शाम को शिक्षक ने उसे अपने कमरे में बुलाकर दुष्कर्म किया।
मंगलवार को जब छात्रा की तबीयत बिगड़ी तो आरोपी शिक्षक उसे लेकर उप जिला चिकित्सालय पहुंचा। छात्र को भर्ती करने के बाद वह फरार हो गया। सूचना पर छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंचे।
जहां डॉक्टरों ने छात्र की हालत को गंभीर बताकर दून रेफर कर दिया। मामले में पीड़िता के चाचा ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है। एसओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।