Headlines

चोरी की मोटर साईकिल के साथ शातिर चोर पकड़ा

देहरादून – रेखा रतूडी पत्नी हंसराज रतूडी निवासी ग्राम प्रतीत नगर, रायवाला ने लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए तहरीर दी कि 07 फरवरी 24 को उनके घर में रखा सामान गैस सिलेन्डर व चुल्हा चोरी हो गया है।सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पर मु0अ0स0 26/24 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण को टीम गठित कर उचित दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया।

थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम ने जांच कर मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले शातिर चोर को रायवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित देशी ठेके के पास नाले के ऊपर बनी पुलिया से चोरी किये गये सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सूरज थापा निवासी मुर्गी फार्म प्रतीतनगर, रायवाला, जनपद देहरादून, उम्र – 25 वर्ष कि तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 01 अवैध धारदार नाजायज चाकू भी बरामद हुआ। अवैध चाकू बरामद होने पर अलग से मु0अ0स0 – 27/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त पूर्व मे भी थाना रायवाला से जेल जा चुका है।

तो वही कोतवाली विकासनगर इरशाद पुत्र स्व० जमील निवासी ग्राम कुल्हाल, थाना विकासनगर, देहरादून ने अपनी हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल नंबर HP 17 G 9116 चोरी होने के संबंध में 11 फरवरी 24 को प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर कोतवाली विकासनगर में मु०अ०स० 52/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात से सम्बन्धित मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक विकासनगर के द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुए अज्ञात वाहन चोर की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई, जिसके क्रम में कोतवाली विकासनगर पुलिस टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर चेकिंग करते समय धोलातप्पड रोड, देहरादून से अभियुक्त गुलबहार पुत्र इल्ताफ निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, विकासनगर देहरादून, उम्र 22 वर्ष, को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी की गई हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल नंबर HP 17 G 9116 के साथ गिरफ्तार किया गया,

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *