देहरादून–मानसून की आधिकारिक विदाई से पहले एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम बदलने का अनुमान है,जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक के तापमान पर असर देखने को मिल सकता है।
हालांकि दो दिन पारा चढ़ा हुआ है आज का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस है पहाड़ों में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है जबकि सुबह-शाम हल्की-फुल्की ठंड हो रही है। धूप की तपिश से लोगों को खूब परेशान करेगी,खासकर मैदानी इलाकों में आमजनता को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 24 सितंबर तक प्रदेशभर के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 25-26 सितंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ बारिश होने होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है हालांकि आगे भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में छुटपुट बारिश देखने को मिल सकती है।