Voting :- पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान सुबह 8 बजे से हुआ शुरू

 उत्तरकाशी, 28 जुलाई 2025।

 पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिये आज सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान तीनों विकासखंडों की कुल 272 ग्राम पंचायतों के लिए मतदाता करेंगे अपने मतों का प्रयोग।

भटवाड़ी में 86, चिन्यालीसौड़ में 83 और डुंडा में 103 हैं ग्राम पंचायतें कुल 137025 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।

तीनों विकासखंडों में कुल 66565 महिला व 70460 पुरुष मतदाता सहित कुल 137025 मतदाता करेंगे प्रतिभाग भटवाड़ी में 105, डुंडा में 128 और चिन्यालीसौड़ में 104 बूथों सहित कुल 337 बूथों पर चल रहा मतदान।

तीनों विकासखंडों के लिए 7 जोनल और 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट किए गए हैं तैनात विकासखंड भटवाड़ी और डुंडा के लिए मुख्य विकास अधिकारी तथा चिन्यालीसौड़ के लिए एडीएम को बनाया सुपर जोनल मैजिस्ट्रेट।

जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के द्वितीय चरण का मतदान आज सोमवार  को कुशलतापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ।

द्वितीय चरण में जनपद के तीन विकासखंडों डुंडा, चिन्यालीसौड़ और भटवाड़ी के 337 बूथों पर मतदान आज सुबह से जारी है।

जिला प्रशासन की और से मतदान संबंधित सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है तथा प्रशासन मतदान प्रक्रिया की हर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम है साथ ही प्रशासन द्वारा सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

सुचारू को निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने हेतु 7 जोनल व 28 सेक्टर मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने सभी मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करने और निर्भय होकर मतदान करने की अपील की है।

कहा कि प्रशासन पंचायत चुनाव को निष्पक्ष , पारदर्शिता और सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *