देहरादून – निपुण भारत द्वार चकराता के विकासखंड ग्राम कलेथा के सकुंल केंद्र के विद्यालय में आयोजित शिक्षकों को और अच्छी तरह से बेहतर तरीके से शिक्षा दे सकें इसी विषय पर अध्यापकों को इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है।
तीन दिवसीय इस ट्रेनिंग में अध्यापकों को किस प्रकार से और बेहतर तरीके से शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए इसको लेकर आयोजित इस कार्यशाला में सीखने के बाद अध्यापिका ने बच्चों को कविता के माध्यम से इकाई को गाकर समझाया।
“पंचूर वार्ता” ने भी मौके पर पहुंचकर इस कविता की वीडियो रिकॉर्ड की और आप तक पहुंच रहे हैं आप भी जाने किस प्रकार अध्यापिका ने बच्चों को इकाई दहाई को एक कविता के माध्यम अपने साथ बच्चों को तीन चिड़िया की कविता हाथों की उंगली के माध्यम से करवाते हुए समझती।