देहरादून – मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न होने के कारण आने वाले एक सप्ताह तक पूरे प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है,
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि पहाड़ से लेकर मैदान तक आगामी एक सप्ताह के दौरान बारिश का फिलहाल कोई अंदेशा नहीं है।
यानी आगामी कुछ दिनों तक पूरे प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है,हालांकि सुबह और शाम के वक्त पूरे प्रदेशभर में तापमान में जरूर गिरावट दर्ज की गई है।
मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है वहीं पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।