Headlines

Debris:-झजरेडा के समीप कार खाई में गिरी, कार में सवार थे चार लोग सवार

विकासनगर 26 जून 2025।झजरेडा के समीप कार खाई में गिरी, कार में सवार थे चार लोग, तीन की मौत की आशंका, एक घायल को रेस्क्यू का अस्पताल भिजवाया। एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे। देर रात की बताई जा रही घटना।
जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जज़रेडा में पहाड़ में हो रही बारिश के चलते पहाड़ी के भूस्खलन से भारी मात्रा में सड़क पर मलबा और पत्थर आने से मार्ग बंद हो गया।

अक्सर बरसात के दिनों में यहां यहां पर यही स्थिति होती है।बारिश होने के कारण पहाड़ से मिट्टी के साथ के पत्थर भी गिर पड़ते हैं जिसके कारण सड़क पर काफी मात्रा में मालवा आ जाता है।

झजरेडा मार्ग के दोनों ओर विकासनगर जाने वाले और चकराता की ओर जाने वाली दोनों और वाहनों की कतारे लगी रही 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोक निर्माण विभाग की जेसीबी द्वारा मार्ग से मलबा हटाया गया।

और मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारु किया गया लोक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता राधिका शर्मा ने बताया कि जजरेड पहाड़ी से भारी मात्रा में सड़क पर मलबा आने के कारण मार्ग बंद हुआ है।

मार्ग खोलने में दो जेसीबी मशीन लगाई गई सड़क से मलबा हटा दिया गया है साथ ही वाहनों के लिए मार्ग को सुचारु कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:   Rain of disaster:-बारिश के कारण देहरादून दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *