Headlines

Important Information:-सिंगोली भटवारी जल विद्युत परियोजना ने चेतावनी जारी की इन तीन दिनों तक रहें नदी क्षेत्र से दूर

 रुद्रप्रयाग 26 जून 2025।प्रबंधन सिंगोली भटवारी जल विद्युत परियोजना ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 26 , 27 और 28 जून।

यानि गुरुवार,शुक्रवार और शनिवार तीन दिनों को सिंगोली भटवारी जल विद्युत परियोजना के कुंड बैराज से हर दिन दोपहर 12:00 बजे से लेकर 03:00 बजे तक सभी गेटों से पानी छोड़ा जाएगा ।

सिल्ट फ्लैशिंग करने के लिए ऐसा किया जाना अति आवश्यक है। जिस वजह से मंदाकिनी नदी का जल स्तर एवं जल प्रवाह और अधिक बढ़ेगा जाएगा।

इस लिए नदी के आसपास रह रहे लोगों को इस विषय में हमारे द्वारा सचेत किया जाता है, कि वे लोग ना ही स्वयं तथा ना ही अपने मवेशियों को नदी की ओर जाने दें।

    खनन कार्य कर रही संस्था या व्यक्ति जो नदी क्षेत्र में मशीनों या जानवरों का प्रयोग कर रहे हैं, वे भी इस संदेश का संज्ञान लेते हुए स्वयं एवं अपनी मशीनों/जानवरों को दोपहर 12:00 बजे से लेकर 03:00 बजे तक नदी क्षेत्र से दूर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *