Headlines

Asylum :-यहां हुआ जलभराव लोग ने ली घरों की छतों पर शरण

ऋषिकेश 29/जून/2025।

ऋषिकेश के खैरी खुर्द स्थित बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई।

टीम के मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि जलभराव के कारण स्थानीय लोग अपने घरों की छतों पर शरण लिए हुए थे।

तेज़ी से कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ ने क्षेत्र का जायजा लिया और लोगों से संपर्क स्थापित किया। फिलहाल स्थिति सामान्य है और जलभराव में कमी आ चुकी है।

टीम द्वारा सतत निगरानी एवं स्थानीय निवासियों से संवाद के माध्यम से क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

ये भी पढ़ें:   Rain of disaster:-बारिश के कारण देहरादून दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *