Restrictions :- मालसी जू पुलिया के पास सड़क का किनारा टूटा भारी वाहन प्रतिबंध

 देहरादून 29/जून/2025

देर रात से हो रही लगातार भारी बरसात तथा मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए बारिश का रेड अलर्ट के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा हर स्थिति पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनकी मॉनीटरिंग की जा रही है,

साथ ही किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों का अलर्ट मोड पर रखा गया है।

आज जनपद के 96 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

साथ ही भारी बरसात के कारण परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए भी पुलिस नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील है।

 देर रात से लगातार हो रही भारी बरसात के कारण मालसी जू पुलिया के पास सड़क का किनारा बारिश के कारण धस गया है,

जिस पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर भारी वाहनों को रोका जा रहा है, मसूरी जाने वाले पर्यटकों से अनुरोध है कि कृपया उक्त मार्ग का प्रयोग कम से कम करते हुए अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

इसके अतिरिक्त भारी बरसात के कारण किरषाली चौक के पास एक चार मंजिला इमारत का साइड का पुश्ता, जिसके गिरने की संभावना है।

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा उक्त इमारत को खाली करवाया गया है, साथ ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ एस डी आर एफ तथा फायर सर्विस की टीम को नियुक्त किया गया है ।

ये भी पढ़ें:   High Alert:- दिल्ली में लाल किले के पास कार धमाके के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *