देहरादून- थाना रायपुर ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी कि गीता कुटीर के पास एक युवक गंगा नदी में नहाते समय डूब गया है।
इस सूचना पर पोस्ट ढालवाला से एस.आई. सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम अपने आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुई।
मौके पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त युवक निकट ही अरिहन्त होटल में कार्य करता था व अपने 02 साथियों के साथ नदी में नहाने गया था।
एस डी आर एफ टीम ने मौके पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। एस डी आर एफ टीम के डीप डाइवर प्रदीप नेगी द्वारा लगभग 25 फ़ीट गहराई में डीप डाइविंग करते हुए।
उस युवक जितेंद्र सिंह पुत्र कमल सिंह, उम्र – 22 वर्ष, निवासी:- ग्राम- घेरी, धबाखाल, पौड़ी के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।