बागेश्वर – थाना कपकोट ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी की एक व्यक्ति गुफा में पत्थर आने के कारण गुफा में ही फंस गया है जिसका रेस्क्यू करने को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।
इस सूचना पर सब-इंस्पेक्टर संतोष परिहार के नेतृत्व में एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए गुफा के आगे से पत्थर को हटाकर उस व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला।
यह व्यक्ति अपना नाम पता नही बता पा रहा था और ठंड से भी परेशान हो रहा था। जिस पर एस डी आर एफ टीम ने इस व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके उपरांत जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।