Accident :- मर्सिडीज कार एक्सीडेंट में पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा

देहरादून -कार एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत और दो के घायल होने की घटना पर  एसएसपी देहरादून ने अलग-अलग टीमें गठित कर घटना की पुलिस द्वारा प्रारम्भिक जांच में प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना में मर्सिडीज या उससे मिलते जुलते गाड़ी के संलिप्त होने की जानाकरी दी।

जिस पर गठित टीमों द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज तथा एएनपीआर कैमरों की सहायता से घटना में शामिल मर्सिडीज जैसे वाहन की तलाश की गई तो घटना के समय घटना स्थल के पास से ऐसे कुल 11 वाहनों के गुजरने की जानकारी प्राप्त हुई।

जिनमें से एक वाहन संख्या: सीएच-01-सीएन-0665 रंग सिल्वर ग्रे के एक साइड से क्षतिग्रस्त होने की पुलिस टीम को फुटेज प्राप्त हुई।

जिस पर संदिग्धता के आधार पर पुलिस टीम ने  वाहन के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तो उक्त वाहन हरबीर आटोमोबाइल्स एजेंसी, जिनके चण्डीगढ में महिन्द्रा के शोरूम हैं,उनके द्वारा रजिस्टर्ड कराया जाना पाया गया।

जिस पर रात में ही एक टीम को चण्डीगढ रवाना किया गया। जहां टीम द्वारा वाहन की जानकारी की गई तो हरबीर आटोमोबाइल्स द्वारा फरवरी 2023 में इस गाड़ी को खरीदे जाने की जानकारी मिली।

ये भी पढ़ें:   Threat:- महिला को देसी तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले  को पुलिस ने पकड़ा 

हरवीर आटोमोबाइल्स ने जून 2023 में एक गाड़ी को दिल्ली के डीलर विन्नी आटो हब को बेचा गया। इस जानकारी के आधार पर तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया,

जहां जानकारी करने पर इस गाड़ी को विन्नी आटो हब द्वारा अपने एक अन्य एंजेसी दिल्ली कार मॉल को ट्रांसफर करना ज्ञात हुआ।

यह कार माल ऐजेंसी से जुलाई 2024 में लखनऊ निवासी जतिन प्रसाद वर्मा जिसका जाखन में आवास तथा व्यवसायिक कार्यालय है,के द्वारा खरीदे जाने की जानकारी प्राप्त हुई।

जिसके अक्सर अपने व्यवसाय के सम्बन्ध में देहरादून आने जाने की जानकारी प्राप्त हुई। मर्सिडीज वाहन की तलाश के दौरान देहरादून में मोहब्बेवाला स्थित बर्कले मोटर्स प्रा लि मर्सिडीज बेन्ज से जानकारी के दौरान,

भी इस नम्बर की मर्सिडीज गाडी के  29-11-24 को ऐजेन्सी में सर्विस सेन्टर पर सर्विसिंग को आने तथा इस गाड़ी का जतिन प्रसाद वर्मा के नाम पर होने पुष्टि हुई।

घटना के बाद पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे चैकिंग एंव सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहन को सहस्त्रधारा स्थित एक खाली प्लाट के पास से बरामद किया गया था।

ये भी पढ़ें:   Bail :- खानपुर के पूर्व विधायक चैंपियन को मिला सशर्त पर जमानत!

वाहन के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर पास के ही एक फ्लैट में रहने वाले मोहित मलिक नाम के व्यक्ति द्वारा बताया गया कि इस कार को उनके परिचित वंश कत्याल द्वारा रात में वहां खडा किया गया है।

रात में कार को खडा करने के बाद वंश द्वारा उससे फोन पर सम्पर्क कर बताया गया कि उसके कार में कुछ तकनीकि खराबी आ गयी है तथा उसके द्वारा अपने भांजे को जाखन छोडने के लिये उनसे उनकी स्कूटी मांगी थी।

तथा स्कूटी की चाभी उनके घर से ली थी, रात में अपने भांजे को छोडने के बाद वंश कत्याल उनकी स्कूटी उन्हें वापस देकर चला गया था।

स्वामी जतिन प्रसाद वर्मा उपरोक्त से पूछताछ में भी उनके द्वारा इस कार को 12 फरवरी 25 को उसके साले वंश द्वारा ले जाने की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा वंश के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए वंश उपरोक्त को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है तथा बी0बी0ए0 करने के बाद दिल्ली में जॉब करता था।

ये भी पढ़ें:   Absconding:- महीनों से फरार चल रहे जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा 

दिल्ली से जॉब छूटने के बाद वह काम की तलाश में देहरादून आया था तथा वर्तमान में वाडिया इन्स्टीट्यूट के अपोजिट मोहित विहार में पी0जी0 पर रह रहा था।

12 फरवरी 25 को वह अपने भांजे के साथ अपने जीजा की मर्सिडीज कार संख्या: सीएच-01-सीएन-0665 को लेकर राजपुर की ओर घूमने गया था।

वापसी में जाखन की ओर वापस आते समय अचानक 02 स्कूटियों के कार के सामने आने पर अभियुक्त की कार उनमें से एक स्कूटी के पिछले हिस्से से टकरा गई तथा अनियंत्रित होकर सडक किनारे जा रहे।चार व्यक्तियों से जा टकराई।

घटना के बाद उसके द्वारा इस कार को सहस्त्रधारा में एक खाली प्लाट पर खडा कर दिया तथा अपने एक परिचित मोहित से अपने भांजे को छोडने के लिये उसकी स्कूटी मांगी गई।

भांजे को जाखन में छोडकर उसने मोहित की स्कूटी उसे वापस कर दी। अभियुक्त को आज पुलिस द्वारा आई0एस0बी0टी0 से गिरफ्तार किया गया।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *