DehradunNews:- डोभाल चौक में हुई फायरिंग में तीन अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया
दून के अंदर व बोर्डरों पर हो रही सघन चैकिंग को देख अपने वाहन को छोड़ जंगल में भागे 02 फरार अभियुक्त। देहरादून – रविवार की रात कंट्रोल रूम 112 ने सूचना दी कि डोभाल चौक पर फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें 02-03 लोग घायल हो गये है तथा घटना को अंजाम देने वाले…
