Shortage :- देहरादून की कुम्हार मंडी में मिट्टी की किल्लत से दम तोड़तीं पारंपरिक हुनर
देहरादून 18 अक्टूबर 2025। दिवाली की जगमगाहट और बाजारों की रौनक के बीच देहरादून की कुम्हार मंडी के कारीगरों के लिए यह त्योंहार चिंता का सबब बन गया है। पीढ़ियों से मिट्टी को अपने कुशल हाथों से आकार देकर दीये, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, और सजावटी बर्तन बनाने वाले इन कारीगरों का पारंपरिक हुनर आज मिट्टी…
