देहरादून – दून शहर की सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, निस्तारण एवं यूजर चार्जेंज की वसूली के सम्बन्ध में नमामि बंसल, नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। जिसमें शहर की प्रभावी सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में गहनता के साथ अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया।
डोर-टू-डोर कूड़ा उठान हेतु अधिकृत कम्पनियों के उपस्थित प्रबन्धकों (वाटरग्रेस, ईकाॅन एवं ईकाॅन वाटरग्रेस) को निर्देशित किया गया कि उनको आवंटित वार्डों में शत-प्रतिषत कूड़ा उठान का कार्य किया जाये तथा सफाई से सम्बन्धित समस्त शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण करवाना सुनिश्चित किया जाये।
यह भी निर्देशित किया गया कि वह नगर निगम सीमान्तर्गत वार्डवार भवनों का डाटा तैयार करेंगे जिससे यह ज्ञात हो सके कि किन भवन स्वामियों द्वारा कम्पनी के वाहनों को कूड़ा दिया जा रहा है तथा किन भवन स्वामियों द्वारा कूड़ा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, कि पृथक-पृथक सूची तैयार करते हुए कूड़ा न दिये जाने के सम्बन्ध में औचित्यपूर्ण रिपोर्ट कारण सहित प्रस्तुत की जाये।
सहस्त्रधारा रोड़ स्थित पुराने ट्रेंचिंग ग्राउण्ड स्थल पर एकत्रित लिगेसी वेस्ट का शीघ्र निस्तारित किये जाने हेतु सम्बन्धित कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये।
कम्पनी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठान हेतु तैनात किये गये कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण तत्काल उपलब्ध कराये जाने तथा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कवरेज बढाये जाने हेतु भी निर्देश दिये गये।
बैठक में उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त राजवीर सिंह चौहान, अन्य अधिकारी एवं समस्त कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।