देहरादून – उत्तराखंड में मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज 27 फरवरी ओर कल 28 फरवरी को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।
उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो गया है। जिसके बाद पूरे राज्य में मौसम ने करवट ली है।पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज बदलने लगा है।
सुबह से मैदानी इलाकों में तेज हवाओं संग हल्की बारिश हो रही है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज देहरादून व उत्तरकाशी के ज्यादातर क्षेत्रों, टिहरी, रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपदों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।
हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल व अल्मोड़ा में कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार हैं। 3200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी व निचले इलाकों में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी वर्षा-बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट है। देहरादून, उत्तरकाशी व टिहरी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व ओलावृष्टि की आशंका है।