Transferred:-कांग्रेस ने जिलाधिकारी से टोल प्लाजा को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग

देहरादून  – कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से टोल प्लाजा को कहीं ओर स्थानांतरित करने के लिए सौंपा ज्ञापन।

ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने देहरादून के लच्छी वाला टोल प्लाजा पर हुए भीषण सड़क हादसे की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए,

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि इस मानव जनित भीषण एवं दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों को असमय काल कल्वित होना पड़ा है।

जहां इस हादसे के लिए तेज गति से चलने वाले खनन सामग्री से भरे डम्पर को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है वहीं कहीं न कहीं इसके लिए गलत तरीके से स्थापित टोल प्लाजा भी जिम्मेदार है।

ये भी पढ़ें:   Heli Service:- जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से गढ़वाल मंडल के लिए नई 6- सीटर हेली सेवा की हुई शुरुआत

वर्तमान में जिस स्थान पर टोल प्लाजा स्थापित किया गया है वह स्थान उतार पर स्थित है जहां पर तेज गति से चलने वाले भारी वाहन अपना नियंत्रण खो देते हैं जिसके चलते अक्सर बेगुनाह लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ता है।

भविष्य में इस प्रकार के हादसों से बचा जा सके इसके लिए टोल प्लाजा को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना अति आवश्यक है।

नियमानुसार भी यह टोल प्लाजा नियमों के विरूद्ध बनाया गया है क्योंकि एक टोल प्लाजा से दूसरे टोल प्लाजा की दूरी कम से कम 60 कि.मी. होनी चाहिए परन्तु इसकी दूरी मात्र 30 कि.मी. है,

ये भी पढ़ें:   Campaign :- एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग और निर्माणों के खिलाफ सख्त अभियान

जबकि केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री द्वारा टोल प्लाजा के 20 कि.मी. के दायरे में रह रहे निवासियों के लिये टोल फ्री करने के मानक निर्धारित करने की बात की जा रही है।

पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की कि व्यापक जनहित को मद्देनजर रखते हुए लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा को सुविधाजनक स्थान पर स्थानांतरित किया जाये।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *