Headlines

Encounter :- रोहित नेगी के हत्यारोपी के साथ मंगलौर बॉर्डर में पुलिस की मुठभेड़ 

देहरादून 6 जून –  देहरादून पुलिस द्वारा अभियुक्तों का पीछा करने के दौरान भागने पर हुई मुठभेड़।

हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त अजहर त्यागी मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर स्थित बरला पुरकाजी(उoप्रo) क्षेत्र का है निवासी

एक अभियुक्त के दोनों पैरों व एक हाथ में लगी गोली व एक अभियुक्त के दोनों पैरों में लगी गोली, दोनों अभियुक्त गंभीर रूप से घायल दोनों को चिकित्सालय ले जाने की तैयारी।

https://youtu.be/jov_EpAWlWc?si=ahOjMbUHng02NhN3

एक समुदाय विशेष से संबंधित होने के कारण बॉर्डर को किया गया अलर्ट मुठभेड़ में घायल अभियुक्तों में मोहम्मद अजहर त्यागी पुत्र अब्दुल रब निवासी प्रधान पट्टी बरला थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।

दूसरा आयुष कुमार उर्फ सिकंदर पुत्र विजय कुमार निवासी मालैन्डी शामली उत्तर प्रदेश दोनों घायल अभियुक्तों को तत्काल उपचार करने को CHC गुरुकुल नारसन ले जाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों अभियुक्त की गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया, दोनों अभियुक्त को एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा।

ये भी पढ़ें:   Flag March :- शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास,पुलिस ने पीएसी बल के साथ डालनवाला में किया फ्लैग मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *