एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों पर पुलिस द्वारा रखी जा रही है सतत निगरानी ।
कोतवाली सहसपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे।
अभियान के अंतर्गत चेकिंग के दौरान जेबीआईटी कालेज के पास से एक नशा तस्कर को लगभग 02 लाख रू0 मूल्य की 6.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली सहसपुर पर मु0अ0स0 – 173/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि यह स्मैक को वह कुँजा ग्रांट से लेकर आया था।
अभियुक्त थाना सहसपुर का हिस्ट्रीशीटर है, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहने पर अभियुक्त की थाना सहसपुर पर हिस्ट्री शीट खोली गई थी,
एसएसपी देहरादून का निर्देशों पर पुलिस द्वारा सभी हिस्ट्रीशीटर नशा तस्करों पर लगातार सतत निगरानी रखी जा रही है,
गिरफ्तार अभियुक्त 15 दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया था, जिसके विरूद्ध पूर्व में चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी तथा आर्म्स एक्ट के 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त वहीद पुत्र मोहम्मद हसन निवासी बड़ा रामपुर जुमा मस्जिद के पास, थाना सहसपुर, उम्र 40 वर्ष
अभियुक्त से बरामदगी 6.60 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य 02 लाख रू0 से अधिक)।