रविवार शाम से हो रही बारिश दून के लिए आफत की बारिश बनकर बरस रही है देर रात से लगातार बारिश के कारण सुसवा नदी नाले उफान पर है।
तो वहीं बरसात का पानी अब लोगों के घरों में घुसना शुरू हो गया है यही नहीं लगातार हो रही बारिश के कारण देहरादून दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित हुआ है।
जहां नेशनल हाईवे 7 पर एक पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण गाड़ियों पर लंबा जाम लग गया है।
जिसे खोलने के लिए प्रशासन पल पर मुस्तैद है और लगातार धीरे-धीरे गाड़ियों को निकाला जा रहा है।
हालांकि इस पुल के ठीक नीचे से होकर गुजर रही नदी का रौद्र रूप डरने वाला है फिलहाल इस पुल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है
और दो जेसीबी मशीन भी पुल के नीचे से लगातार मलबा निकालने में लगी हुई है।