Headlines

Cloud burst :- थराली में बादल फटा एक लड़की के मलबे में दबने की सूचना,एक व्यक्ति लापता।

चमोली- 23 अगस्त 2025।

डी0सी0आर0 चमोली ने सूचना दी कि थराली तहसील अन्तर्गत टूनरी गदेरा में बादल फटने की सूचना है।

तहसील थराली परिसर मे काफी मलबा आ गया है तथा घरों मे भी मलबा आ गया है,

तहसील परिसर मे कुछ गाड़िया भी मलबे मे दबी है,सागवाड़ा गावं मे एक व्यक्ति के मलबे मे दबने की सूचना है।

वहीं थराली के सगवाड़ गाँव में 20 वर्षीय लड़की की मलवे में दबने की सूचना है।

तहसील थराली में हुए नुकसान का विवरण थराली बाजार, कोट दीप तहसील थराली परिसर मे काफी मलबा आ गया है।

तथा घरों में भी मलबा आ गया है, तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे मे दबी है।

 सागवाड़ा गावं मे एक लड़की के भवन के अंदर मलबे मे दबने की सूचना है.

 चेपड़ों बाजार मे कुछ दुकान मलबे के कारण छतिग्रस्त हुई है एवं एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है।

थराली ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा मे बंद है। थराली सागवाड़ा मार्ग भी बंद है।

एस डी आर एफ टीम पोस्ट गौचर से घटना स्थल के लिए रवाना हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *