Fixed :-  भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त तालजामण की पेयजल लाइन हुई दुरुस्त

रुद्रप्रयाग 31 अगस्त, 2025।

जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 29 अगस्त, 2025 को हुई।

अत्यधिक वर्षा के कारण भूस्खलन एवं मलवा आने से तालजामण गांव हेतु पेयजल आपूर्ति लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों को मौके पर भेजा।

टीम द्वारा युद्धस्तर पर कार्यवाही करते हुए क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त किया गया तथा मात्र कुछ ही घंटों के भीतर तालजामण में पुनः नियमित पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गई।

प्रशासन की इस तत्परता से प्रभावित ग्रामीणों ने राहत महसूस की और समय पर की गई कार्रवाई की सराहना की।

जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु लगातार निगरानी एवं आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:   Sigh of Relief:- अगस्त्यमुनि के समीप गुलदार पिंजरे में कैद क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *