ऋषिकेश में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में बीडीएस के छात्र-छात्राओं को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से तंबाकू के दुश्मनों के विषय में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा तंबाकू निषेध विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया,
जिसमें प्रथम स्थान पर रिनीत व अंकुर द्वितीय स्थान पर अंशिका व अवंतिका तथा तृतीय स्थान पर घंजा व विशिका रही।
डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ऋषिकेश द्वारा तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान के मानक पूर्ण करने पर संस्थान को तंबाकू मुक्त संबंधी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को तंबाकू निषेध शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में डॉ पी नारायण प्रसाद (प्राचार्य), डॉ अनुराधा, डॉ ज्योत्सना, डॉ निधि, अर्चना उनियाल, रेखा उनियाल आदि उपस्थित रहे।