देहरादून – पीड़िता ने थाना रायपुर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि 13 मई 24 को उनकी पुत्री उम्र 06 वर्ष घर के पास खेल रही थी,
जिसे उनकी बिल्डिंग मे रहने वाला अभियुक्त ललित ने अपने कमरे में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया, जिस पर थाना रायपुर में तत्काल संबंधित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिस पर थाना रायपुर में पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम ने 14 मई 24 को अभियुक्त ललित पुत्र महेंद्र हाल निवासी एमडीडीए कॉलोनी तरला आमवाला रायपुर मूल पता गंगानगर बुडिया चौक,
ललित पुत्र महेंद्र हाल निवासी तरला आमवाला रायपुर मूल गंगानगर बुडिया चौक थाना जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा उम्र 34 वर्षीय को एमडीडीए कालोनी तरला आमवाला के पास से गिरफ्तार किया गया।
