DehradunNews:- भाई को शराब पिलाने को लेकर हुए विवाद में स्कूटी की चाबी से सर पर कर दिया वार

मृतक के बडे भाई को बर्थ -डे पार्टी में शराब पिलाने को लेकर हुआ था दोनो में विवाद।


देहरादून – पीड़ित शिव चन्द्र साहनी, निवासी इदगाह, प्रकाश नगर, बिंदाल ने थाने में आकर एक तहरीर दी कि 16 मई 24 को समय करीब 8.30 से 9.00 बजे विशाल साहनी पुत्र रामस्वरुप ने प्रकाश नगर बिंदाल के पास उनके पुत्र राधेश्याम के साथ मारपीट की तथा उसको मरणासन्न अवस्था में छोड कर मौके से भाग गया,

जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने हायर सेन्टर रैफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना कैटं मे मु.अ.स.-117/24 धारा 307/504 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:   Accident :- मर्सिडिज कार की टक्कर से चार मजदूर की मौत दो घायल

18 मई 24 को वादी द्वारा बताया गया कि ईलाज के दौराने उनके पुत्र की सिटी न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल, सरस्वती विहार, देहरादून में मृत्यु हो गयी है, जिस पर पुलिस ने अभियोग में धारा 302 की वृद्वि की गई।

प्रभारी निरीक्षक थाना कैन्ट ने अभियुक्त की गिरफ्तारी को अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल व उसके आसपास लगे 50 से अधिक सी.सी.टी.वी को देखा गया व स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया।

अभियुक्त के सम्बंध में जानकारियां एकत्रित करते हुए मुखबिर ने सूचना दी कि  घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त विशाल साहनी पुत्र रामस्वरुप साहनी को मलिन बस्ती प्रकाश नगर खुडबुडा में देखा है।

ये भी पढ़ें:   Accident :- मर्सिडीज कार एक्सीडेंट में पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा

इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर अभियुक्त विशाल साहनी उम्र-21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मृतक यदि राधेश्याम का भाई राजा उसका दोस्त है।

मृतक के भाई राजा के साथ बर्थडे मनाने के लिए सहस्त्रधारा गया था, जहां उसने अपने एक अन्य साथी के साथ शराब पी और फिर राजा को उसके घर छोड दिया। उसी दिन रात में राजा का भाई राधेश्याम अभियुक्त से मिला तथा राजा को शराब पिलाने को लेकर उससे बहस करने लगा,

इस बात को लेकर हम दोनों की हाथापाई हो गई और मैंने अपनी स्कूटी की चाबी से राधेशयाम के सर पर वार कर दिया, जिससे राधेश्याम जमीन पर गिर गया और मैं घबराकर मौके से भाग गया। राधेश्याम की मृत्यु की सूचना मिलने पर में बिहार भागने की फिराक में था, पर उससे पूर्व ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:   Accident :- मर्सिडिज कार की टक्कर से चार मजदूर की मौत दो घायल

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *