देहरादून – चकराता रोड पर सहिया से लगभग दस किलोमीटर पहले पहाड़ी से नीचे गिर रहा है मलवा, मलवा आने से सड़क हुई बंद, छोटा झझरेड और बड़ा झझरेड हुआ बंद जेसीबी मशीन मलवा हटाने में लगी। और तेज बारिश के बीच दो तरफसे जे जेसीबी सड़क पर गिरे मालवे को हटाने में लगी सड़क पर गाड़ियों का लम्बा लगा जाम बारिश के बीच जेसीबी मलवा हटाने में जुटी है।
छोटा झझरेड की तरफ से जेसीबी को पहुंचने में थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि गाड़ियां की वजह से जेसीबी मशीन को रास्ता नहीं मिल पाने की वजह से जेसीबी मशीन को पहुंचने में दिक्कत हो रही है।