रुद्रप्रयाग – जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराना है कि कल सोमवार सायं को अत्यधिक वर्षा के कारण सोनप्रयाग (मुनकटिया) में लैंडस्लाइड की जद में कुछ यात्री आ गए थे।
सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया और 03 घायल एवम 01 मृतक को निकला गया है तथा अभी भी एक व्यक्ति के दबे होने की सूचना है।
वहीं लगातार हो रही भारी वर्षा एवं घटना स्थल पर लगातार पत्थर गिरने के कारण रेस्क्यू टीम की सुरक्षा की दृष्टिगत रेस्क्यू कार्य को रोका गया है।
इस घटना में घायल हुए व्यक्तियों में से जेवश तिवारी, उम्र – 68, नेपाल।छगन लाल, पुत्र भक्तराम उम्र- 40 मध्यप्रदेश और मनप्रीत सिंह, उम्र- 30 वेस्ट बंगाल के है जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
मृतक व्यक्ति मध्यप्रदेश का रहने वाला गोपाल पुत्र भक्तराम उम्र-50 था जो केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए आए हुए था।
