Headlines

DehradunNews:- वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024 पर व्यापारियों ने अपना मत क्यूआर पर भेजा

देहरादून – उद्योग व्यापार मंडल की युवा विंग विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बड़ी मुहिम जो की देशव्यापी पूर्व से चल रही है जो कि वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024 को लेकर है ।

उसमें पूरे बाजार में सभी दुकानदारों से इस कोड को स्कैन कराया गया और उसको आगे फॉरवर्ड किया गया इस मुहिम को इतनी तेजी मिली कि लगभग 1500 से अधिक लोगों के द्वारा इस कार को स्कैन कर  वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024 पर अपना मत इस क्यूआर पर भेजा गया।

इसका उत्साह लोगों  में इतना था कि बाजार में आने वाली युवा पीढ़ी इसमें युक्तियां महिला पुरुष सामने बढ़ चढ़कर भागीदारी के साथ इस  को स्कैन किया जिसमे की कोतवाली तक यह मुहिम आज चलाई गई और इस मुहिम को आगे देहरादून मे सभी गणेश महोत्सव के पंडालों व अन्य धार्मिक आयोजन उन सभी में भी चलाया जा रहा है ।

ये भी पढ़ें:   Tolerate :-आम लोगों के साथ बैंक की मनमानी नहीं की जाएंगी बर्दाश्त-  डीएम

दर्जनों व्यापारी बंधु विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बजरंग दल के कार्यकर्ता इस कार्य में सम्मिलित हुए जिन्होंने बड़े-बड़े बैनर पर क्यूआर छपा रखे थे साथ में हाथों में छोटे स्कैनरो से स्कैन कराए गए मौके पर प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास शर्मा, बजरंग दल से रोहित सोनकर, राजेश सिंह सोमवंशी ,आशीष बलूनी, संदीप वाधवा, चन्दन, मनीष फुलारा,

पल्टन बाजार अध्यक्ष संतोख नागपाल, गुलाटी,दून उद्योग व्यापार मंडल युवा उपाध्यक्ष पवनदीप कुकरेजा , जतिन डोरा , विपुल, राहुल, प्रवीन, अश्विनी पुंडीर, सनी सोनकर, राहुल शर्मा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *