Sports Events:- अल्मोड़ा के हेमवंती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘खेल महाकुंभ- 2024’ का शुभारंभ 

उत्तराखंड के खिलाड़ी कर रहे हैं राज्य का नाम देश-विदेश में रोशन, हम प्रदेश की प्रतिभा को और अधिक निखारने के लिए प्रतिबद्ध- रेखा आर्या


अल्मोड़ा –खेलमंत्री रेखा आर्या के साथ क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने किया ‘खेल महाकुंभ- 2024’ का शुभारंभ, बेटियों के द्वारा माता नंदा-सुनंदा के गीतों पर बहुत ही भक्तिमय प्रस्तुति से की गई,

जिसे देख वहां उपस्थित हर किसी का मन श्रद्धा भाव से सराबोर हो गया। बालिकाओं की इस प्रस्तुति को देख मंत्री रेखा आर्या भी भाव-विभोर हो गईं और उन्होंने बेटियों को शाबाशी देते हुए माता नंदा-सुंनदा से प्रार्थना की के वो हमारी प्रदेश की हर बेटी हर महिला का जीवन उज्ज्वल करें और सदैव हम सभी पर अपनी कृपा बनाएं रखें। 

ये भी पढ़ें:   Battery Test:- खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन 15 मार्च से : रेखा आर्या

खेल महाकुंभ- 2024 के विधिवत शुभारंभ के बाद खेल मंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन के दौरान, राज्य भर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से प्रदेश और भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगे।

मंत्री रेखा आर्या द्वारा अल्मोड़ा की शान लक्ष्य सेन और बेटी एकता बिष्ट के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। आर्या बोलीं कि हमारे ये दोनों स्टार खिलाड़ी युवाओं के आदर्श हैं और इन्हें देख कर अनेकों युवा खेलों में आगे बढ़ रहे हैं।

खेल मंत्री के द्वारा आज मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को डी. बी. टी के माध्यम से 2 करोड़ 45 लाख की धनराशि भी जारी की गई।

ये भी पढ़ें:   Battery Test:- खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन 15 मार्च से : रेखा आर्या

इसे जारी करते हुए रेखा आर्या ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हमारा प्रदेश देवभूमि के साथ ही ‘खेल भूमि’ के नाम से भी पहचाना जाए और इसके लिए हम हर स्तर पर कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने आगे जोड़ा कि प्रदेश के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ने के लिए हमारी सरकार इस खेल महाकुंभ में राष्ट्रीय खेलों के रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों को 1 लाख रुपये कि नकद धनराशि देगी।

साथ ही इस आयोजन में न्याय पंचायत स्तर से जिला स्तर तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेरिट के आधार पर देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में छात्रवृत्ति भी दी जाएगी

ये भी पढ़ें:   Battery Test:- खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन 15 मार्च से : रेखा आर्या

कार्यक्रम के दौरान, 600 और 800 मीटर दौड़ के विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी, अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक कुमार पांडेय,

विशेष खेल प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रवि रौतेला, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी सहित अनेकों युवा खिलाड़ी और क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *