Headlines

CCTV :- ओएनजीसी चौक में हुई इनोवा दुर्घटना की जांच में पुलिस को दुर्घटना से पूर्व के सीसीटीवी फुटेज मिले 

देहरादून – दुर्घटना से पूर्व राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, कांवली रोड, बल्लीवाला से बल्लूपुर तक तथा पुलिस प्वाइंट्स से इनोवा वाहन तथा किशन नगर चौक से ओएनजीसी चौक तक कंटेनर वाहन साधारण गति से जाता हुआ दिखा।

दुर्घटना में घायल युवक के होश में आने के बाद बल्लूपुर से ओएनजीसी चौक के मध्य वाहन के तेज गति से जाने के कारणो की हो पायेगी स्पष्ट जानकारी।

11-11-2024 को ओएनजीसी चौक पर हुई वाहन दुर्घटना में दुर्घटना के कारणो के सभी सम्भावित पहलुओं की पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है, जांच के दौरान पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त इनोवा वाहन के शहर में घुमाने के दौरान की महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई है,

ये भी पढ़ें:   Rakhi:- हजारों बहनों ने मंत्री जोशी की कलाई पर बांधी राखी,

जिसमें इनोवा को राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, कांवली रोड से बल्लीवाला व बल्लूपुर तक तथा उन मार्गो पर स्थित पुलिस प्वाइंट्स में साधारण गति से जाते हुए दिखायी दिया था।

दुर्घटना से पूर्व बल्लूपुर से ओएनजीसी चौक के मध्य वाहन काफी तेज गति से गया, जिसकी स्थिति अभी स्पष्ट नही हो पायी,

दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुए युवक का वर्तमान में सिनर्जी अस्पताल में उपचार चल रहा है, जिसके होश में आने के बाद ही वाहन के बल्लूपुर से ओएनजीसी चौक के मध्य तेज गति से जाने के कारण स्पष्ट हो पायेंगे।

इसके अतिरिक्त दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर किशननगर चौक से लगभग 06 मिनट में 1.5 किमी की दूरी तय कर ओएनजीसी चौक पहुंचा था,

ये भी पढ़ें:   Cancelled :- सीएम धामी ने आंध्र प्रदेश दौरे को बीच में ही तत्काल निरस्त कर पहुंचे आपदा नियंत्रण कक्ष

जिससे यह स्पष्ट है कि इन मार्ग पर कंटेनर की गति सामान्य थी। आरटीओ की टेक्निकल टीम द्वारा भी घटनास्थल व दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों का निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *